यूपी के 7 शहरों में बारिश-बिजली, 10 की मौत:मथुरा में ओले गिरे, वाराणसी में धूलभरी आंधी; 47 जिलों में बारिश का अलर्ट

यूपी में मौसम फिर बदल गया है। आगरा, मेरठ समेत 8 शहरों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। मथुरा में इतने ओले गिरे कि सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई। मेरठ में इतनी तेज हवा चली कि होर्डिंग गिर गई। प्रशासन ने क्रेन बुलवाकर होर्डिंग हटवाई। लखनऊ में बादल छाए हैं। वाराणसी में धूल भरी आंधी चल रही है। आज 47 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बिजली गिरने के साथ ओले भी पड़ सकते हैं। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। अगले चार दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। शुक्रवार की बात करें तो बांदा सबसे गर्म शहर रहा, जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पिछले 24 घंटे में बारिश और आकाशीय बिजली से फिरोजाबाद में 4, हरदोई में तीन, कानपुर, कन्नौज और फर्रुखाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। पहले 4 तस्वीरें देखिए- क्यों बदला मौसम लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा- पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदला है। पश्चिम से आ रही हवाओं में काफी मात्रा में नमी है। यूपी में लो प्रेशर एरिया (निम्न दबाव) बन रहा है। इसके चलते बारिश हो रही है। उन्होंने कहा अगले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम हो जाएगी। पहाड़ों से आ रहे सर्द हवाओं के कारण शाम के तापमान में 3-4 डिग्री तक गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, आने वाले दिनों में गर्मी से बहुत ज्यादा राहत के आसार नहीं हैं। बारिश से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…