राहुल से ऊंची कुर्सी पर बैठे मंत्री दिनेश सिंह:सपा के बागी विधायक बोले- माफी मांगो, VIDEO में देखिए कांग्रेस को रायबरेली की कितनी फिक्र?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिन रायबरेली में रहे। पहले दिन यूपी सरकार के मंत्री दिनेश सिंह ने विरोध किया और काफिले के आगे बैठ गए। दिशा की मीटिंग में बैठे तो राहुल से उनकी कुर्सी ऊंची दिखी। दूसरे दिन मंत्री दिनेश का बेटा राहुल से हाथ मिलाता नजर आया। पीछे खड़े दिनेश मुस्कराते रहे। रायबरेली से जाते-जाते राहुल ने वोटी चोरी के मुद्दे पर कहा- हाइड्रोजन बम फूटेगा। सब साफ हो जाएगा। मेरे पास विस्फोटक सबूत हैं। VIDEO में जानिए राहुल को रायबरेली की कितनी फिक्र है?