रोडवेज बस 45 फीट गहरी खाई में पलटी, 5 मौत:लखनऊ में टैंकर से टकराई; नेशनल प्लेयर, इंजीनियर, कंपनी सुपरवाइजर सहित 19 घायल

लखनऊ में गुरुवार शाम सात बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। हरदोई से लखनऊ आ रही रोडवेज बस की पानी के टैंकर से टक्कर हो गई। इसके बाद बस करीब 45 फीट गहरी खाई में पलट गई। 3 बाइक सवार भी बस की चपेट में आकर नीचे दब गए। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। 19 से ज्यादा घायल हो गए। बस में करीब 40 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों का कहना था- काकोरी इलाके में जिस जगह हादसा हुआ, वहां सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिए वहां टैंकर से पानी का छिड़काव हो रहा था। घटनास्थल पर जिले के डीएम विशाख जी, पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर मौजूद रहे। घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया। हादसे की 4 तस्वीरें देखिए… घटनाक्रम को विस्तार से पढ़िए…
कैसरबाग बस डिपो की बस नंबर यूपी 78 एल एन 1340 का ड्राइवर अनिल कुमार सवारी लादकर हरदोई से लखनऊ जा रहा था। वह बस लेकर काकोरी क्षेत्र स्थित गोलाकुआँ टिकैत गंज के पास पहुंचा कि तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि चालक अनिल कुमार बस को जब तक काबू में करता। बस पानी के टैंकर को टक्कर मारती हुई। 45 फीट गहरी खाई में जा गिरी। खाई में बस गिरते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस दमकल कर्मियों एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 19 लोगों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। 5 की मौत, 19 घायल हादसे में पीलीभीत के रहने वाले बाबू राम और जगदीश, मथुरा के नरदेव, बदायूं के संजीव पाल, काकोरी के दिलशाद की मौत हो गई। वहीं दुबग्गा निवासी इरशाद हुसैन, मोहनलालगंज निवासी अनुराग, आलमबाग निवासी अरविंद कुमार,काकोरी के दुगौली गांव निवासी संजय, सीतापुर निवासी राजेश मौर्या, हरदोई निवासी बसन्त देवी, ठाकुरगंज के बालागंज कैम्पल रोड निवासी संजीव प्रकाश घायल हो गए। इसी प्रकार लखनऊ के रुचि खंड निवासी अरुण कुमार, लखनऊ के त्रिवेणी नगर निवासी भरत कुमार, बीकेटी निवासी दिनेश, आशियाना क्षेत्र निवासी शुभाजीत मुखर्जी, आलमबाग निवासी सुहैल अहमद, रायबरेली निवासी दुर्गेश, इंदिरा नगर निवासी राकेश, हरदोई निवासी अविरल वर्मा, अमीनाबाद निवासी अनूप कुमार, अनुज राज, शृंगार नगर निवासी बस चालक अनिल कुमार और बस परिचालक मोहम्मद रेहान घायल हो गए। नेशनल प्लेयर हुआ घायल घटना में मौलवीगंज अमीनाबाद निवासी अनुज अपने पिता अनूप के साथ बस में सवार थे। हरदोई से लखनऊ आ रहे थे। दोनों को गंभीर चोट आई है, जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। अनुज तलवारबाजी फेंसिंग में नेशनल प्लेयर हैं। वहीं 25 साल के नरदेव सड़क निर्माण में लगी किरणदीप इंजीनियरिंग कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर तैनात थे। बाइक से रोड के किनारे खड़ा थे। बस की चपेट में आकर बस के निचले हिस्से में फंस गया और उसके साथ ही गहरी खाई में गिर गए। टाइमलाइन –
– 5 बजे हरदोई से चली बस
– 6:55 बजे बेहता नाले के पास टैंकर से टकराकर खाई में गिरी
– 7 बजे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालना शुरू किया
– 7.05 बजे एंबुलेंस मौके पर पहुंची
– 7:10 बजे एंबुलेंस घायलों को लेकर सीएचसी पहुंची, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर अन्य को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया
– 7:40 बजे मरीज ट्रॉमा सेंटर पहुंचे
– 8 बजे पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर और डीएम विशाक जी पहुंचे
– 8.05 बजे मंडलायुक्त रोशन जैकब पहुंची पहले हुए हादसों की तारीख 26 जून 2025: बिहार से दिल्ली जा रही डबल-डेकर बस एक्सप्रेसवे पर ट्रक को ओवरटेक करते समय भिड़ंत। दो सवारी की मौत, 50 लोग हुए घायल। 5 अक्तूबर 2024: गोसाईगंज स्थित किसान पथ पर बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटी। एक सवारी की मौत, एक दर्जन हुए घायल। 4 अगस्त, 2024: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक डबल-डेकर बस और कार में हुई भिड़ंत। हादसे में सात की मौत 25 हुए घायल। ———————— खबर ये है… रोडवेज बस 45 फीट गहरी खाई में पलटी, 5 मौत : लखनऊ में टैंकर से टकराई, 2 बाइक सवार-एक राहगीर भी चपेट में आए, 19 घायल लखनऊ में गुरुवार शाम सात बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। हरदोई से लखनऊ आ रही रोडवेज बस की पानी के टैंकर से टक्कर हो गई। इसके बाद बस करीब 45 फीट गहरी खाई में पलट गई। टैंकर भी पलट गया। 3 बाइक सवार भी बस की चपेट में आकर नीचे दब गए। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। 19 से ज्यादा घायल हो गए। यहां पढ़ें पूरी खबर