लखनऊ के 11 इलाकों में बिजली सप्लाई बंद:लगाए जायेंगे नए फीडर; 1 लाख लोग बिजली की समस्या से होंगे परेशान

लखनऊ में गर्मी से पहले बिजली की दिक्कतों को दूर करने के लिए विभाग अलग इलाकों में नए फीडर लगा रहा है। इसके चलते मोहनलाल सहित 11 इलाकों में बिजली सप्लाई बंद की जाएगी। करीब 6 घंटे सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान 1 लाख लोग बिजली की समस्या से परेशान होंगे। लखनऊ में मोहनलाल गंज न्यू उपकेंद्र पर नए फीडर लगाने के काम किया जाएगा जिस दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली व्यवस्था बाधित रहेगी। वहीं सिसेंडी में पेड़ की डालियों को काटने के दौरान 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली व्यवस्था बाधित रहेगी। वहीं बीकेटी के सैदपुर गांव, भिठौली, सीतापुर रोड ,सेवा,अहलादपुर,न्याय विहार की विद्युत् आपूर्ति सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। वहीं महानगर के ए 29 बिल्डिंग, बैंक लाइन ,राम कृष्ण मठ के सामने एवं आस पास के क्षेत्रों में दस बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली व्यवस्था बाधित रहेगी। डैडी कूल, नारायण गार्डन, सरफराजगंज, अलमास सिटी, लाल मस्जिद, रेन नगर हरदोई रोड और अलमास बाग के आसपास की बिजली दस से चार बजे तक बाधित रहेगी। ठाकुर गंज की टीबी अस्पताल के आसपास बिजली दस से पांच बजे तक नहीं आएगी।