लखनऊ में धूल भरी आंधी, इकाना में पिच को ढका:फसल देख फूट-फूटकर रोया किसान; मिर्जापुर में पीपा पुल बहा; 17 शहरों में बारिश

यूपी में मौसम फिर बदल गया है। रविवार को आगरा, मेरठ समेत 17 शहरों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। लखनऊ में धूल भरी आंधी चली। इकाना स्टेडियम के ग्राउंड को पन्नी से ढक दिया गया। कल चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ जायंट्स के बीच मैच होना है। कौशांबी में बारिश से फसल चौपट हो गई। किसान फूट-फूटकर रोने लगा। मिर्जापुर में गंगा नदी पर बना पीपा पुल तेज हवाओं में बह गया। पीपा पुल का एक हिस्सा 3 किमी दूर पहुंच गया। पीपा पुल का एक पीपा 5200 किलो का होता है। ललितपुर में आंधी के साथ बारिश हुई। मथुरा में इतने ओले गिरे कि सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई। मेरठ में इतनी तेज हवा चली कि होर्डिंग गिर गई। प्रशासन ने क्रेन बुलवाकर होर्डिंग हटवाई। वाराणसी में 60 की स्पीड से धूल भरी आंधी चली। शुक्रवार की बात करें तो बांदा सबसे गर्म शहर रहा, जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पिछले 24 घंटे में बारिश और आकाशीय बिजली से फिरोजाबाद में 4, हरदोई में तीन, कानपुर, कन्नौज और फर्रुखाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिर्जापुर के किसान पंधारी यादव कहते हैं- इस बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। अभी सारा अनाज और भूसा खेत में ही पड़ा हुआ है। सिर्फ 10 प्रतिशत ही अनाज-भूसा घर लाया जा सका है। 4 तस्वीरें देखिए- क्यों बदला मौसम लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा- पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदला है। पश्चिम से आ रही हवाओं में काफी मात्रा में नमी है। यूपी में लो प्रेशर एरिया (निम्न दबाव) बन रहा है। इसके चलते बारिश हो रही है। उन्होंने कहा- अगले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम हो जाएगी। पहाड़ों से आ रहे सर्द हवाओं के कारण शाम के तापमान में 3-4 डिग्री तक गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, आने वाले दिनों में गर्मी से बहुत ज्यादा राहत के आसार नहीं हैं। बारिश से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…