वाराणसी के अस्पताल कैंपस में हिंदूवादियों ने तोड़ी मजार:हथौड़ा मारकर जमींदोज किया, गंगाजल से धुला, हर-हर महादेव के नारे लगाए

वाराणसी में लाटशाही दरगाह विवाद और सैय्यद बाबा मजार पर बुलडोजर चलाए जाने के बाद रविवार को हिन्दूवादी युवकों ने कबीरचौरा की मजार को तोड़ दिया। मजार की चादर और पूजा सामग्री को फेंककर उस पर हथौड़े चलाए। मजार तोड़ने वाले अतुल कुल ने 99 हथौड़े चलाकर मजार को ध्वस्त कर दिया। उसकी सारी ईंटें उठाकर फेंक दी। इस मजार पर धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। हर-हर महादेव का जयघोष किया और बाद में मिठाई बांटी। अस्पताल परिसर में मजार तोड़ते देखकर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। मजार तोड़ने वालों ने पूरी घटना को वीडियो बनाया और फिर उसे अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिया। अस्पताल में फिर मजार बनाने का प्रयास करने वालों को धमकाते हुए सभी चले गए। अब पूरा मामला पढ़िए… शहर के राजकीय महिला चिकित्सालय में पैथोलॉजी सेंटर में 100 साल पुरानी एक मजार बनाई गई थी। दीवार पर तख्ता बनाकर लोग माला और आस्था का फूल और चादर भी चढ़ाते थे। रविवार को अस्पताल परिसर पहुंचकर 6 लोगों ने पहले स्थान को चिह्नित किया फिर धार्मिक नारों का जयघोष करने के साथ हथौड़ा चलाना शुरू कर दिया। फिर मजार पर युवकों ने हथौड़े चलाए। इसके बाद उन लोगों ने मजार का मलबा हटाकर पेंट कर दिया। जिसमें व्यक्ति पेंट करते समय एक धर्म विशेष को यह चेतावनी दे रहा है कि यदि दोबारा यहां कुछ हुआ तो उसके परिणाम बड़े होंगे। परिसर के एक छोर पर स्थित चौकी पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी। उधर, मजार तोड़ने के मामले में दो घंटे बाद चर्चा हो गई और लोगों की भीड़ जुट गई। फिलहाल इस तोड़फोड़ को लेकर अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है कि किस तरह एक सरकारी प्रॉपर्टी में कुछ लोग घुसे और तोड़फोड़ की और पेंट कर नारेबाजी की और चले गए। अस्पताल में मजार तोड़कर फेसबुक पर अपलोड किया वीडियो मजार को तोड़ने के वीडियो को अतुल कुल नाम के फेसबुक यूजर ने अपने अकाउंट पर अपलोड किया है। वीडियो में यह कहा जा रहा है कि यहां वर्षों से बच्चा होने के नाम पर धर्म परिवर्तन का कार्य चल रहा था। गंगा जल चढ़ाकर पढ़े मंत्र वीडियो में हथौड़ा मार रहे व्यक्ति ने बारी-बारी से सभी 6 लोगों को मौका दिया और सभी ने हथौड़े मारे। इसके बाद हर हर महादेव का नारा लगाया। इस जगह को तोड़ने से पहले और बाद में गंगा जल से पवित्र किया। इसमें वीडियो बना रहा व्यक्ति लगातार कह रहा है कि इस स्थान पर धर्म परिवर्तन का कार्य चल रहा था। जिसे आज हम लोगों ने समाप्त कर दिया है। दोबारा ऐसा न करने की दी चेतावनी वीडियो में मजार तोड़ने वाला युवक अतुल कुल ने धर्म विशेष के लोगों को चेतावनी दी है कि दोबारा यदि यहां ऐसा कृत्य किया गया तो उसके परिणाम भुगतने होंगे। साथ ही यह भी कहा गया है कि अब इतिहास के पन्नों में इसका नाम दर्ज होगा। अपने यहां सिर्फ एक मुख है वो भी गौमुख। हिन्दू संगठन को जागृत होना पड़ेगा और ऐसे ढोंग के लिए लड़ना होगा। प्रशासन का दावा मजार नहीं
इस वीडियो के सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने डीसीपी काशी जोन को एक लीटर लिखकर अवगत कराया है कि अस्पताल परिसर में ऐसी कोई भी मजार नहीं है। बल्कि जिस जगह को मजार होने का दवा करके भ्रामक वीडियो वायरल किया जा रहा है दरअसल वह पानी का ड्रेनेज सिस्टम की नाली है जो इमारत के चारों तरफ है। वहीं एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने भी बताया कि महिला अस्पताल में किसी भी तरह की नजर नहीं है। वीडियो पूरी तरह से भ्रामक है। ——————– ये खबर भी पढ़ें…
एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर एक नहीं, 2 बार फायरिंग; बरेली में अपाचे से आए, 26km तक CCTV में दिखे, फिर नैनीताल की तरफ भागे यूपी के बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर 24 घंटे में 2 बार फायरिंग की गई। दोनों बार एक ही अपाचे बाइक का इस्तेमाल हुआ। घटना को अंजाम देने वाले बदमाश भी दोनों बार एक ही थे। पढ़िए पूरी खबर