वाराणसी में छात्रा से गैंगरेप केस में पहला एक्शन हुआ है। PM मोदी की नाराजगी के चौथे दिन DCP वरुणा चंद्रकांत मीना को हटा दिया गया है। सोमवार रात उन्हें वाराणसी से DGP ऑफिस, लखनऊ अटैच कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, DCP ने पहले ही दिन मामले में कठोर कदम नहीं उठाए। न ही लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी और दरोगा के खिलाफ कोई रिपोर्ट दी। इससे आलाधिकारी उनसे नाराज थे। इसके बाद यह एक्शन हुआ है। अभी 3-4 और अफसरों पर गाज गिर सकती है। दरअसल, 17 दिन पहले वाराणसी में ग्रेजुएशन की छात्रा से 29 मार्च को 23 लड़कों ने 7 दिन तक गैंगरेप किया था, फिर उसे सड़क पर फेंक कर भाग गए थे। छात्रा बदहवास हालत में घर पहुंची और दो दिन तक बेहोश रही थी। पुलिस ने 23 आरोपियों में से 13 को गिरफ्तार कर लिया है। 10 की शिनाख्त भी हो गई है। पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। जल्द ही मामले में चार्जशीट दायर की जाएगी। पीएम ने कमिश्नर से जताई थी नाराजगी शुक्रवार सुबह पीएम मोदी अपने 50वें दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर उतरते ही पीएम ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से छात्रा से गैंगरेप केस को लेकर सवाल-जवाब किए थे। उन्होंने कमिश्नर से जताई थी। कहा था- सभी दोषियों पर सख्त एक्शन हो। साथ ही, ऐसी घटना दोबारा न होने पाए। कमिश्नर ने पीएम मोदी को केस की पूरी स्टेटस रिपोर्ट बताई थी। चंद्रकांत मीना कौन हैं, जानिए
IPS चंद्रकांत मीना 2018 बैच के अफसर हैं। वे मूल रूप से अलवर राजस्थान के रहने वाले हैं। 2022 से वाराणसी में तैनात हैं। उन्हें 2023 में ADCP काशी जोन बनाया गया था। फिर 2023 में ही DCP क्राइम के पद पर जिम्मेदारी दी गई। प्रशासनिक स्तर पर हुए फेरबदल में DCP वरुणा जोन का जिम्मा सौंपा गया। तब से वाराणसी में ही तैनात थे। मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक मीना को 2023 में DG सिल्वर मेडल भी मिला है। वाराणसी से पहले मीना सहायक पुलिस अधीक्षक बरेली में रहे, जहां पर भू-माफिया पर कार्रवाई की थी। एलायंस बिल्डर्स के निदेशकों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद 35.11 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। गैंगरेप का पूरा केस समझिए 18 साल की ग्रेजुएशन की छात्रा 29 मार्च को घर लौट रही थी, तभी रास्ते में उसका दोस्त राज विश्वकर्मा मिल गया। उसे घुमाने ले गया। राज उसको लेकर एक होटल में रुका। उसने होटल में छात्रा के साथ रेप किया। वीडियो बना लिया। 30 मार्च को छात्रा घर जाने लगी तो राज के जानने वाले समीर,आयुष सिंह समेत कुछ और लड़के होटल में पहुंच गए। उन्होंने छात्रा को जबरन होटल में रोक लिया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सभी ने उसके साथ रेप किया। अगले दिन उन लड़कों ने अपने अन्य दोस्तों सोहेल, अनमोल, दानिश, साजिद और जाहिर को भी बुला लिया। इन लोगों ने छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघा दिया, फिर गाड़ी में बैठाकर कांटिनेंटल कैफे ले गए। वहां बेहोशी की हालत में छात्रा से रेप किया। 3 अप्रैल की रात साजिद ने छात्रा को कार वाले के साथ बैठा दिया। कार में 5-6 लड़के पहले से मौजूद थे। उन लड़कों ने चलती कार में छात्रा के साथ रेप किया। फिर उसे सड़क पर फेंक कर भाग गए। घटना के बाद पुलिस को जब लड़की मिली, तब वह ड्रग्स के नशे में थी। छात्रा की आज मेडिकल हिस्ट्री BHU ट्रामा भेजी जाएगी पीड़ित छात्रा हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव है। उसकी बीमारी गंभीर स्टेज पर है। डॉक्टरों का कहना है- लंबे समय तक नशे के चलते उसको जॉन्डिस यानी पीलिया हुआ है। रिपोर्ट में छात्रा के ब्लड काउंट भी कम आए हैं। छात्रा को दीनदयाल के महिला अस्पताल में 11 अप्रैल को एडमिट कराया गया और उसकी कई जांचें जारी हैं। उसकी मेडिकल हिस्ट्री आज BHU ट्रामा सेंटर और IMS-BHU को भेजी जाएगी। इसमें कई बड़े डॉक्टरों की ओपीनियन के बाद आगे का इलाज शुरू किया जाएगा। सावधानी के अलावा संक्रमण से बचाने के लिए अलग से इलाज चलेगा। डॉक्टरों की मानें तो जरूरत के अनुसार कई बार जांच करवाई जा सकती है। आरोपियों का DNA सैंपल लिया गया
छात्रा के हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव होने से गैंगरेप के आरोपी भी डरे हुए हैं कि कहीं वे भी इस बीमारी की चपेट में न आ जाएं। जेल में सभी ने एक दूसरे से संपर्क कम कर दिया है और एक बैरक में होकर भी कई आरोपी दूसरे से बचने का प्रयास कर रहे हैं। उधर, डॉक्टरों की मानें तो लक्षण दिखने पर आरोपियों के फिर सैंपल कराए जा सकते हैं। फिलहाल तो उनके DNA मैच कराने के लिए अलग से सैंपल भेजा गया है। अब तक 13 आरोपियों के ब्लड, सीमैन और बाल के सैंपल लिए गए थे।
IPS चंद्रकांत मीना 2018 बैच के अफसर हैं। वे मूल रूप से अलवर राजस्थान के रहने वाले हैं। 2022 से वाराणसी में तैनात हैं। उन्हें 2023 में ADCP काशी जोन बनाया गया था। फिर 2023 में ही DCP क्राइम के पद पर जिम्मेदारी दी गई। प्रशासनिक स्तर पर हुए फेरबदल में DCP वरुणा जोन का जिम्मा सौंपा गया। तब से वाराणसी में ही तैनात थे। मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक मीना को 2023 में DG सिल्वर मेडल भी मिला है। वाराणसी से पहले मीना सहायक पुलिस अधीक्षक बरेली में रहे, जहां पर भू-माफिया पर कार्रवाई की थी। एलायंस बिल्डर्स के निदेशकों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद 35.11 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। गैंगरेप का पूरा केस समझिए 18 साल की ग्रेजुएशन की छात्रा 29 मार्च को घर लौट रही थी, तभी रास्ते में उसका दोस्त राज विश्वकर्मा मिल गया। उसे घुमाने ले गया। राज उसको लेकर एक होटल में रुका। उसने होटल में छात्रा के साथ रेप किया। वीडियो बना लिया। 30 मार्च को छात्रा घर जाने लगी तो राज के जानने वाले समीर,आयुष सिंह समेत कुछ और लड़के होटल में पहुंच गए। उन्होंने छात्रा को जबरन होटल में रोक लिया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सभी ने उसके साथ रेप किया। अगले दिन उन लड़कों ने अपने अन्य दोस्तों सोहेल, अनमोल, दानिश, साजिद और जाहिर को भी बुला लिया। इन लोगों ने छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघा दिया, फिर गाड़ी में बैठाकर कांटिनेंटल कैफे ले गए। वहां बेहोशी की हालत में छात्रा से रेप किया। 3 अप्रैल की रात साजिद ने छात्रा को कार वाले के साथ बैठा दिया। कार में 5-6 लड़के पहले से मौजूद थे। उन लड़कों ने चलती कार में छात्रा के साथ रेप किया। फिर उसे सड़क पर फेंक कर भाग गए। घटना के बाद पुलिस को जब लड़की मिली, तब वह ड्रग्स के नशे में थी। छात्रा की आज मेडिकल हिस्ट्री BHU ट्रामा भेजी जाएगी पीड़ित छात्रा हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव है। उसकी बीमारी गंभीर स्टेज पर है। डॉक्टरों का कहना है- लंबे समय तक नशे के चलते उसको जॉन्डिस यानी पीलिया हुआ है। रिपोर्ट में छात्रा के ब्लड काउंट भी कम आए हैं। छात्रा को दीनदयाल के महिला अस्पताल में 11 अप्रैल को एडमिट कराया गया और उसकी कई जांचें जारी हैं। उसकी मेडिकल हिस्ट्री आज BHU ट्रामा सेंटर और IMS-BHU को भेजी जाएगी। इसमें कई बड़े डॉक्टरों की ओपीनियन के बाद आगे का इलाज शुरू किया जाएगा। सावधानी के अलावा संक्रमण से बचाने के लिए अलग से इलाज चलेगा। डॉक्टरों की मानें तो जरूरत के अनुसार कई बार जांच करवाई जा सकती है। आरोपियों का DNA सैंपल लिया गया
छात्रा के हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव होने से गैंगरेप के आरोपी भी डरे हुए हैं कि कहीं वे भी इस बीमारी की चपेट में न आ जाएं। जेल में सभी ने एक दूसरे से संपर्क कम कर दिया है और एक बैरक में होकर भी कई आरोपी दूसरे से बचने का प्रयास कर रहे हैं। उधर, डॉक्टरों की मानें तो लक्षण दिखने पर आरोपियों के फिर सैंपल कराए जा सकते हैं। फिलहाल तो उनके DNA मैच कराने के लिए अलग से सैंपल भेजा गया है। अब तक 13 आरोपियों के ब्लड, सीमैन और बाल के सैंपल लिए गए थे।