शाहजहांपुर में बाइक सवार परिवार सहित बहा:बाढ़ में फंसा युवक 22 घंटे पेड़ पर बैठा रहा, आज 20 जिलों में अलर्ट

यूपी में लगातार बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को 20 जिलों में बारिश होगी। आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया, 11 अगस्त के बाद मानसूनी बारिश दोबारा जोर पकड़ेगी। ऐसा उत्तरी पंजाब में बने नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगा। ये विक्षोभ यूपी की ओर बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में यूपी के 72 जिलों में 16.2 मिमी बारिश हुई। जो मौसम विभाग के अनुमान 7.1 मिमी से 128% ज्यादा है। वहीं, 1 जून से 9 अगस्त तक यूपी में 473.3 मिमी बारिश हुई, जो अनुमान 423.5 मिमी से 12% अधिक है। रविवार को लखनऊ, अयोध्या, जालौन समेत 5 जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। मुरादाबाद में रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में पानी भर गया। शाहजहांपुर में जलालाबाद-शमशाबाद मार्ग पर पानी के तेज बहाव में एक बाइक सवार परिवार बह गया। हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि 4 वर्षीय बच्ची लापता है। वहीं, पीलीभीत में एक बीमार बुजुर्ग महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को कीचड़ में उतरकर चारपाई पर ले जाना पड़ा। इसका वीडियो भी सामने आया है। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गोंडा जिले के ग्राम ऐली परसौली, ब्लॉक बेलसर और ग्राम ब्योंदा मांझा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण और स्थलीय निरीक्षण किया और बाढ़ पीड़ितों से बातचीत कर राहत सामग्री वितरित की। रविवार की 2 तस्वीरें देखिए… बुलंदशहर में हनुमान मंदिर और धर्मशालाएं बह गईं
बुलंदशहर के अहार क्षेत्र में गंगा उफनाई हुई है। सिद्ध बाबा गंगा घाट पर तेज बहाव में गंगा मंदिर, हनुमान मंदिर, गुरु गोरखनाथ मंदिर, जाहरवीर बाबा मंदिर और तीन धर्मशालाएं बह गईं। उधर, महराजगंज में दो अलग-अलग जगहों पर कोबरा देखे गए। देवरुआ में एक महिला को कोबरा ने डस लिया। बुलंदशहर में 10 फीट लंबा अजगर खंभे पर चढ़ गया। फर्रुखाबाद में गंगा नदी की बाढ़ की चपेट में 40 गांव हैं।