सिंगर आस्था गिल के ‘पानी-पानी’ गाने पर झूमे फैंस, VIDEO:प्रयागराज में कमरिया हिला दे…जैसे गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी

‘डीजे वाले बाबू’ और ‘पानी-पानी’ फेम सिंगर आस्था गिल ने प्रयागराज में अपने लाइव कॉन्सर्ट से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शनिवार रात ओमेक्स संगम सिटी में हुए ‘विश्वास का संगम-गाला नाइट’ में उन्होंने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। आस्था गिल के स्टेज पर आते ही दर्शक शोर मचाने लगे। उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट गाने गाए। ‘डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे’, ‘कमरिया हिला दे’, ‘पानी पानी’, ‘तेरा बज मुझे जीने दे’ जैसे गानों पर दर्शकों ने खूब इंजॉय किया। VIDEO देखने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें…