पति बोला- बीवी-बच्चों ने नमाज पढ़ी तो सुसाइड कर लूंगा:भजन गायक की पत्नी मुस्लिम बॉयफ्रेंड संग भागी, बोली- डंके की चोट पर नमाज पढ़ूंगी

मुरादाबाद में भजन गायक की पत्नी शादी के 23 साल बाद मुस्लिम बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई। महिला ने धर्म परिवर्तन कर पूजा-पाठ करना छोड़ दिया और नमाज पढ़ना शुरू कर दिया। बच्चों को भी सनातन छोड़ इस्लाम के रास्ते पर डाल दिया। भजन गायक ने महिला की शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने महिला को रिकवर कर लिया। उसके मुस्लिम ब्वॉयफ्रेंड को जेल भेज दिया। लेकिन महिला अभी भी जिद पर अड़ी है। उसने पति के साथ जाने से साफ मना कर दिया। थाने में बोली- अब तो इस्लाम ही मेरा धर्म है। पति के साथ नहीं जाऊंगी। डंके की चोट पर नमाज पढ़ूंगी। दूसरी ओर भजन गायक 2 बच्चों की वापसी के लिए गुहार लगा रहा है। भजन गायक का कहना है कि, मैं कट्टर हिंदू हूं और अगर मेरे बीवी-बच्चों में से किसी ने नमाज पढ़ी तो मैं सुसाइड कर लूंगा। आइए अब आपको सिलसिलेवार पढ़वाते हैं लव जिहाद की शिकार भजन गायक की फैमिली की पूरी कहानी… 23 साल पहले हुई थी भानू प्रताप और स्वाति की शादी मुरादाबाद के कटघर इलाके में पीतल बस्ती सूरज नगर के रहने वाले भानू प्रताप सिंह पेशे से भजन गायक हैं। भानू प्रताप ने बताया- मेरी शादी 23 साल पहले मुरादाबाद में ही लाइनपार चाऊ की बस्ती की रहने वाली स्वाति के साथ हुई थी। मेरे 5 बच्चे हैं। चार बेटे और एक बेटी। भजन गायक ने पत्नी को गाना सिखाया शादी के कुछ समय बाद ही मैं अपनी पत्नी स्वाति को लेकर मुंबई चला गया था। मुंबई में करीब 18 साल तक हम लोग रहे। वहां मैंने स्वाति को भी गाना गाना सिखा दिया था। स्वाति वहां होटल्स में लाइव आर्केस्ट्रा में परफॉर्म करती थी। मुंबई में रहने के बाद मैं, पत्नी और बच्चों के साथ मुरादाबाद में आकर बस गया। पत्नी पैतृक घर छोड़ किराए पर रहने लगी भानू प्रताप बताते हैं कि मुरादाबाद लौटने के बाद कुछ दिनों तक तो मैंने मुरादाबाद में ही भजन गाना शुरू किया। अभी 2 साल पहले मुझे वृंदावन के एक आश्रम में भजन गाने का काम मिला। तो मैं परिवार को मुरादाबाद में ही छोड़कर भजन गाने वृंदावन आ गया। इसी बीच स्वाति की लाइफ में फेसबुक के जरिए शाहीन नाम की लड़की की एंट्री हुई। इसके बाद स्वाति का रवैय्या बदलता चला गया। उसने मुझसे बिना बताए पैतृक घर छोड़ दिया और किराए पर बच्चों के साथ रहने लगी। वो आए दिन वृंदावन में रह रहे पति को बगैर बताए ही अपना मकान बदल लेती थी। फेसबुक पर पहले नसरीन की एंट्री पुलिस छानबीन में पता चला कि करीब डेढ़-दो साल पहले स्वाति के फेसबुक अकाउंट पर नसरीन नाम की महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। स्वाति ने उसे एक्सेप्ट कर लिया। इसके कुछ दिन तक दोनों की मैसेंजर पर चैट हुई। फिर दोनों के मोबाइल नंबर एक्सचेंज हो गए। धीरे-धीरे दोस्ती गहरी होने के बाद शाहीन ने स्वाति की बातचीत लक्की से शुरू कराई। कुछ ही वक्त में लक्की और स्वाति का अफेयर शुरू हाे गया और दोनों मिलने-जुलने लगी। लक्की का असली नाम अजहर था और वो बिजनौर के चांदपुर का रहने वाला है। अजहर ने स्वाति का ब्रेन वॉश किया स्वाति से अफेयर शुरू होने के बाद अजहर उर्फ लक्की ने धीरे-धीरे स्वाति का ब्रेन वॉश करना शुरू किया। वो उसे समझाने लगा कि पूजापाठ करने से कुछ नहीं होगा। उसने स्वाति को इस्लाम की अच्छाइयां बताकर उसे नमाज पढ़ने के लिए बरगलाया। अजहर उर्फ लक्की के इश्क में खो चुकी स्वाति ने धीरे-धीरे पूजापाठ बंद कर दी और वो अपने घर में नमाज पढ़ने लगी। इसके बाद उसने धीरे से अजहर को घर बुलाना और अपने बच्चों से मिलवाना भी शुरू कर दिया। इसके लिए अजहर ने बच्चों को लालच दिया। वो बच्चों को दवा के बहाने नॉनवेज खिलाता था। बच्चे नहीं खाते तो उन्हें जबरदस्ती खिलाया। स्वाति का बड़ा बेटा देवराज सिंह (19 साल) कंप्यूटर सीख रहा था। लेकिन उसके पास अपना कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं था। अजहर ने देवराज को एक लैपटॉप लाकर गिफ्ट किया। बाकी बच्चों को भी वो कुछ न कुछ उपहार लाकर देने लगा। इससे स्वाति के बच्चे भी अजहर के चंगुल में फंस गए। यहां तक कि घर में अजहर के आने जाने की भनक किसी बच्चे ने भी अपने पिता भानू प्रताप सिंह को नहीं लगने दी। इधर भानू प्रताप वृंदावन में भजन गाकर अपने परिवार के लिए पैसा कमाने में व्यस्त थे। आधी रात 3 बच्चों को लेकर भागी स्वाति कुछ दिन पहले परिवार को सरप्राइज देने के चक्कर में भजन गायक भानू प्रताप अचानक वृंदावन से घर पहुंचे। तो उनको पत्नी के अफेयर के बारे में पता चला। इसके बाद भानू प्रताप वृंदावन नहीं गए और शहर में रहकर ही माता के जागरणों में भजन गाने लगे। भानू प्रताप बताते हैं- 6 अक्टूबर को शहर में माता का जागरण था। मैं जागरण में भजन गाने गया था। इसी बीच रात को करीब 2 बजे स्वाति तीन बच्चों को लेकर घर से चली गई। वो अपने साथ बड़े बेटे देवराज (19 साल), बेटी पूजा (10साल) और बेटे कृष्ण राज (8 साल) को लेकर गई थी। बाकी 2 बच्चों युवराज सिंह (17 साल) और वासुदेव सिंह (7 साल) को घर पर ही सोता छोड़ गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। मैं तड़के 5 बजे जब घर पहुंचा तो देखा पत्नी और 3 बच्चे घर पर नहीं थे। कैमरे में चेक किया तो पता चला कि रात में 2 बजे अजहर उर्फ लक्की के साथ स्वाति बच्चों को लेकर चली गई है। पत्नी बोली- डंके की चोट पर नमाज पढूंगी भानू बोला- स्वाति के मुस्लिम ब्वॉयफ्रेंड के साथ चले जाने के बाद मैंने 2 दिन तक उसे तलाश किया। जब कहीं भी स्वाति का पता नहीं चला तो मैं 9 अक्टूबर को SSP सतपाल अंतिल के पास पहुंचा और उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया। SSP के निर्देश पर तुरंत मझोला पुलिस ने FIR दर्ज करके स्वाति की तलाश शुरू कर दी। 24 घंटे बाद ही 10 अक्टूबर को पुलिस ने स्वाति और उसके मुस्लिम बॉयफ्रेंड अजहर उर्फ लक्की को ढूंढ निकाला। इसके बाद भजन गायक को भी थाने बुलाया गया। लेकिन स्वाति ने पति के साथ जाने से साफ इंकार कर दिया। स्वाति ने कहा- मैं किसी भी सूरत में अपने पति के साथ नहीं जाऊंगी। मुझे अपने ब्वॉयफ्रेंड अजहर के साथ रहना है। वो नमाज पढ़ना नहीं छोड़ेगी। अजहर जेल में, स्वाति अपने भाई के घर स्वाति ने थाने से जब पति के साथ जाने से इंकार कर दिया तो पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। स्वाति की इच्छा पर उसे उसके भाई मोनू के साथ भेज दिया गया। दो बच्चे देवराज सिंह और पूजा अपनी मां के साथ चले गए। जबकि छोटा बेटा कृष्ण राज थाने से अपने पिता के साथ आ गया। दूसरी ओर अजहर उर्फ लक्की को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मेरी बीवी-बच्चे नमाज पढ़ेंगे तो मैं सुसाइड कर लूंगा भजन गायक भानू प्रताप ने दैनिक भास्कर से कहा, मैं कट्टर सनातनी हिंदू हूं। मेरी बीवी और बच्चे नमाज पढ़ें ये मुझे हरगिज बर्दाश्त नहीं है। मेरे बच्चों को मुझे दिलाया जाए। बीवी को भी भेजा जाए। वो नहीं आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करके उसे जेल भेजा जाए। …………………….. ये खबर भी पढ़ें मथुरा की लुटेरी दुल्हन गुरुग्राम से पकड़ी गई; कस्टडी में मुस्कुराती रही, साल भर बदले ठिकाने यूपी की लुटेरी दुल्हन काजल को गुरुग्राम पुलिस ने अरेस्ट किया है। पुलिस की कस्टडी में काजल मुस्कुराती हुई नजर आई। काजल गिरफ्तारी से बचने के लिए एक साल से ठिकाने बदल कर पुलिस को चकमा दे रही थी। यह अपने परिवार के साथ मिलकर शादी के नाम पर कुंवारों को ठगने का काम करती है। पूरी खबर पढ़िए…