मथुरा में पिता अपनी नाबालिग बेटियों पर बुरी नजर रखता था। दिवाली पर उसने बेटियों के साथ रेप किया। रविवार दोपहर बेटे और भतीजे ने विरोध किया तो पिता से विवाद हो गया। इस पर बेटे ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर पिता पर तलवार से हमला कर दिया। उसके बाद तमंचे से गोली मार दी। बेटे का आरोप है कि पिता अपनी ही सगी बेटियों से अश्लील हरकत करता था। बलात्कार भी किया था। इसलिए मैंने पिता की हत्या की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल तलवार और तमंचा बरामद किया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। यह मामला कोसी थाना क्षेत्र के गोपालबाग का है। पहले 3 तस्वीरें देखिए… पूरा मामला विस्तार से पढ़िए…
राजस्थान के डीग का रहने वाला पवन पुत्र रामला (40) नशे का आदी था और लूटपाट करता था। पवन से विवाद के बाद उसकी बेटी और बेटा अपने कोसी थाना के गोपालबाग चौकी क्षेत्र में इस्लामपुर रोड पर अपने एक रिश्तेदार के मकान में रहने आ गए थे। उसकी पत्नी की 2014 में मौत हो चुकी है। उसके दो नाबालिग बेटियां 14 व 13 वर्ष की व 15 वर्ष का एक बेटा है। वह अपनी बेटियों पर बुरी नजर रखता था। पिछले छह महीने में कई बार अश्लीलता कर चुका था। नशे में की गई उसकी हरकत पर अक्सर घर में विवाद होता था। पिछले दिनों दिवाली पर भी उसने बेटियों के साथ गंदी हरकत की। इस पर बेटे-बेटियों ने घर छोड़ दिया। दोनों बेटियां अपने भाई के साथ अपनी बुआ के यहां कोसी आ गई। दिवाली से अब तक दोनों बहनें और भाई अपनी बुआ के यहां ही रह रहे हैं। आज पवन पहुंचा था रिश्तेदार के, उसके बाद विवाद में गई जान
पवन रविवार को कोसी पहुंचा। यहां उसकी रिश्ते की बहन व बेटी-बेटे ने उसे उसकी हरकत के लिए खरी-खोटी सुनाई। भतीजे ने भी खूब सुनाया। इस पर पवन सब पर भड़क गया। कुछ ही देर में बात बिगड़ गई। पवन ने बेटियों को गाली दी। बेटे और भतीजे ने उसे ऐसा करने के लिए मना किया। इस पर पवन ने अपने पास रखा तमंचा निकाल कर धमकाना चाहा। भतीजा ने उससे तमंचा छीन लिया। इसी बीच बेटे ने वहां रखी तलवार से पिता पवन पर हमला कर दिया। उसके बाद चचेरे भाई से तमंचा छीनकर गोली मार दी। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बेटा-भतीजा को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है
सूचना मिलते ही गोपालबाग चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पवन की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। आरोपी बेटे व भतीजे को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। कोसी थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया- पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार के सदस्यों से जानकारी की जा रही है पूरी तफ्तीश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ………………….. ये खबर भी पढ़ें… वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने वाले मदरसे में देशभर की लड़कियां:अरब देशों से होती है फंडिंग, पिता बोले- बेटी सुसाइड की कोशिश कर चुकी 8वीं में अपग्रेड हुई छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगकर मुरादाबाद का मदरसा जामिया एहसानुल बनात गर्ल्स इंटर कॉलेज इन दिनों सुर्खियों में है। इस छात्रा से मदरसे में री-एंट्री से पहले महज इसलिए वर्जिनिटी टेस्ट कराने को कहा गया, क्योंकि वह कुछ दिन अपने पिता के साथ घर पर अकेली रही थी। यह बात मदरसे की प्रिंसिपल रहनुमा और एडमिशन इंचार्ज का दायित्व संभाल रहे मौलाना शाहजहां ने कही थी। पढ़िए पूरी खबर…
राजस्थान के डीग का रहने वाला पवन पुत्र रामला (40) नशे का आदी था और लूटपाट करता था। पवन से विवाद के बाद उसकी बेटी और बेटा अपने कोसी थाना के गोपालबाग चौकी क्षेत्र में इस्लामपुर रोड पर अपने एक रिश्तेदार के मकान में रहने आ गए थे। उसकी पत्नी की 2014 में मौत हो चुकी है। उसके दो नाबालिग बेटियां 14 व 13 वर्ष की व 15 वर्ष का एक बेटा है। वह अपनी बेटियों पर बुरी नजर रखता था। पिछले छह महीने में कई बार अश्लीलता कर चुका था। नशे में की गई उसकी हरकत पर अक्सर घर में विवाद होता था। पिछले दिनों दिवाली पर भी उसने बेटियों के साथ गंदी हरकत की। इस पर बेटे-बेटियों ने घर छोड़ दिया। दोनों बेटियां अपने भाई के साथ अपनी बुआ के यहां कोसी आ गई। दिवाली से अब तक दोनों बहनें और भाई अपनी बुआ के यहां ही रह रहे हैं। आज पवन पहुंचा था रिश्तेदार के, उसके बाद विवाद में गई जान
पवन रविवार को कोसी पहुंचा। यहां उसकी रिश्ते की बहन व बेटी-बेटे ने उसे उसकी हरकत के लिए खरी-खोटी सुनाई। भतीजे ने भी खूब सुनाया। इस पर पवन सब पर भड़क गया। कुछ ही देर में बात बिगड़ गई। पवन ने बेटियों को गाली दी। बेटे और भतीजे ने उसे ऐसा करने के लिए मना किया। इस पर पवन ने अपने पास रखा तमंचा निकाल कर धमकाना चाहा। भतीजा ने उससे तमंचा छीन लिया। इसी बीच बेटे ने वहां रखी तलवार से पिता पवन पर हमला कर दिया। उसके बाद चचेरे भाई से तमंचा छीनकर गोली मार दी। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बेटा-भतीजा को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है
सूचना मिलते ही गोपालबाग चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पवन की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। आरोपी बेटे व भतीजे को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। कोसी थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया- पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार के सदस्यों से जानकारी की जा रही है पूरी तफ्तीश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ………………….. ये खबर भी पढ़ें… वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने वाले मदरसे में देशभर की लड़कियां:अरब देशों से होती है फंडिंग, पिता बोले- बेटी सुसाइड की कोशिश कर चुकी 8वीं में अपग्रेड हुई छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगकर मुरादाबाद का मदरसा जामिया एहसानुल बनात गर्ल्स इंटर कॉलेज इन दिनों सुर्खियों में है। इस छात्रा से मदरसे में री-एंट्री से पहले महज इसलिए वर्जिनिटी टेस्ट कराने को कहा गया, क्योंकि वह कुछ दिन अपने पिता के साथ घर पर अकेली रही थी। यह बात मदरसे की प्रिंसिपल रहनुमा और एडमिशन इंचार्ज का दायित्व संभाल रहे मौलाना शाहजहां ने कही थी। पढ़िए पूरी खबर…