झांसी में 12 साल के बच्चे की हत्या, प्राइवेट-पार्ट काटा:भूसे वाले कमरे में छुपाई लाश, बाहर से लगा था ताला

झांसी में सोमवार को 12 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया गया। शव को खेत पर बने भूसे वाले कमरे में छुपाया गया था। बाहर से ताला लगा था। जब शाम को बच्चा घर नहीं पहुंचा तो तलाश शुरू की गई। परिजन तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे तो कमरे में ताला लगा था। जब ताला खोलकर देखा तो अंदर लाश पड़ी थी। मृतक के पिता ने अपनी भाभी पर प्रॉपर्टी विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और एरिया को सील कर दिया गया। पिता की तहरीर के आधार पर मृतक के ताऊ अवतार और ताई मंजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला बबीना थाना क्षेत्र के पुरा गांव का है। 4 तस्वीरें देखिए खेत पर भैंसों को लाने गया था बच्चा
मृतक बच्चे का नाम साहिल (12) बेटा रंजीत यादव था। वह बबीना के पुरा गांव का रहने वाला था। मृतक के चाचा सुंदर सिंह ने बताया- मेरा भतीजा साहिल गांव के मॉर्डन पब्लिक स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ता था। सोमवार को भतीजा स्कूल नहीं गया था। दोपहर करीब 2 बजे वह घर से भैंसों को लाने के लिए खेत पर गया था। जब वह घर नहीं पहुंचा तो साहिल की मां कांति देवी खेत पर पहुंची। वहां साहिल नजर नहीं आया। खेत पर बने कमरे में बाहर से ताला लगा था। इसके बाद कांति ने परिजनों को सूचना दी। इस पर परिवार के लोग खेत पर पहुंच गए और साहिल की तलाश शुरू कर दी। कमरा खोला तो अंदर लाश पड़ी थी
चाचा ने बताया- काफी देर खोजने के बाद साहिल का कोई सुराग नहीं लगा। खेत पर कमरे की चाबी भी नहीं थी। तब कमरे की घर से दूसरी चाबी मंगाई गई। जब ताला खोला गया तो कमरे के अंदर साहिल की लाश पड़ी थी। उसका गला और प्राइवेट पार्ट कटा था। तलाश करने पर भूसा के अंदर खून से सना एक हंसिया भी पड़ा था। उसी से हत्या की गई। शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। शव को गोद में लेकर मां और अन्य परिजन रोते बिखलने लगे। बच्चे के पिता रंजीत यादव ने अपनी भाभी पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। कहा- उससे 6 साल से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में हत्या की गई है। माता-पिता का इकलौता बेटा था
साहिल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उससे छोटी 10 साल की एक बेटी है। पिता इंडोबल फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। जबकि, बच्चे की मां हाउसवाइफ है। बताया जा रहा है कि एक खलियान को लेकर भाइयों में कई सालों से विवाद चल रहा था। इसके चलते उनकी बोलचाल भी बंद थी। हत्या की सूचना पर एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फोरेसिंग टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। एसएसपी ने पिता से पूरे मामले की जानकारी ली है। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा। सीओ सदर अरीबा नोमान ने बताया- घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले के खुलासे के लिए टीम बनाकर जांच पड़ताल की जा रही है। ताऊ और ताई को हिरासत में लिया
SSP बीबीजीटस मूर्ति ने बताया- मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठे किया गए हैं। मृतक बच्चे के पिता रंजीत की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। तहरीर के आधार पर मृतक के ताऊ अवतार और ताई मंजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ———————– ये खबर भी पढ़ें…. कुशीनगर में 25 मिनट में 4 रॉकेट ने भरी उड़ान:पहला रॉकेट 1000 मीटर ऊंचाई तक गया; 4 दिन में 71 रॉकेट लॉन्च होंगे यूपी के कुशीनगर में सोमवार को 4 कैनसेट रॉकेट लॉन्च किए गए। चारों रॉकेट अपनी निर्धारित ऊंचाई तक गए। इसके बाद पैराशूट की मदद से वापस धरती पर लैंड कराए गए। ये रॉकेट्री और कैनसेट लॉन्च कंपटीशन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की निगरानी में हो रहा है। इसका आयोजन सेवरई ब्लॉक के रकबा जंगली पट्टी गांव में नारायणी नदी के तट पर 4 दिन (30 अक्टूबर) तक चलेगा। पढे़ं पूरी खबर…