देवबंद के इंस्पेक्टर बोले- हिंदू धर्म में भी आतंकवादी:सिर्फ मुसलमान आतंकी, ये सोच गलत; SSP ने लाइन हाजिर किया

दिल्ली आतंकी ब्लास्ट के बीच सहारनपुर के देवबंद कोतवाली के इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, आतंकवाद और आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। उदाहरण देते हुए कहा, नक्सली हिंदू धर्म से हैं, बहुत से आतंकवादी नेवी और आर्मी में पकड़े गए। बहुत से हिंदू आतंकवादी पंजाब में भी पकड़े गए। यह सोच गलत है कि मुसलमान ही आतंकवादी होता है। इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार ने यह बयान दिल्ली ब्लास्ट के दूसरे दिन मंगलवार को एक बातचीत के दौरान दिया। गुरुवार को उनका वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी आशीष तिवारी ने लाइनहाजिर कर दिया। कार्रवाई के बाद इंस्पेक्टर ने सफाई दी। कहा, मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी, आधी अधूरी वीडियो वायरल की गई है। अब पढ़िए पूरा मामला माहौल खराब न हो, बुलाई थी मीटिंग
दिल्ली में सोमवार की शाम लाल किले के पास एक चलती कार में धमाका हुआ। सरकार ने इसे आतंकी घटना करार दिया है। अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस धमाके के बाद तरह-तरह की अफवाह फैल रही थीं। इन अफवाहों से माहौल खराब न हो, इसके लिए इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने कोतवाली में मंगलवार को एक बैठक बुलाई थी। इस दौरान उन्होंने आपसी सद्भाव की बात करते हुए कहा- आतंकवाद और आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। यह सोच गलत है कि मुसलमान ही आतंकवादी होता है। वो हर धर्म में हो सकते हैं। इस दौरान किसी ने उनकी वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब जानिए वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर ने क्या कहा? इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा- ये कुर्सी मेरी मां है। जो गलत आदमी होता है, उसका धर्म नहीं होता है। वह हर एक धर्म का हो सकता है। नक्सली हिंदू धर्म से हैं, बहुत से आतंकवादी नेवी में पकड़े गए, बहुत से आतंकवादी आर्मी वाले पकड़े गए, बहुत से हिंदू आतंकवादी पंजाब में भी पकडे़ गए। यह सोच गलत है कि मुसलमान ही आतंकवादी होता है। वो हर धर्म में हो सकते हैं। हमारे आदर्श पुराण रामायण में कहीं नहीं लिखा है कि किसी आदमी को कष्ट पहुंचाना। मेरी 34 साल की नौकरी में कोई भी एक मुसलमान कह दे कि इंस्पेक्टर साहब ने धर्म को लेकर पक्षपात किया। अगर ऐसा कोई आदमी निकल आए तो मैं नौकरी त्याग कर चला जाऊंगा। हमारी जाति पुलिस है। न हम हिंदू है, न हम मुसलमान हैं। पुलिस ही हमारा धर्म है। पुलिस ही हमारा मजहब है। हम भारत देश के लिए मर मिटेंगे। देश के लिए कुर्बान हो जाएंगे। देश की सुरक्षा के लिए अगर प्राण भी चले जाए तो भी कोई दिक्कत नहीं। मैं पुलिस में पैसे के लिए भर्ती नहीं हुआ है। मेरे घर की स्थिति ठीक थी। मेरे बाबा जमींदार थे। मेरे पिता जी के पास काफी खेती थी। मैं जब पढ़ने जाता था तो देखता था कि गरीबों के साथ क्या हो रहा है। थाने में कितनी दलाली हो रही है। थाने में ऐसे बहुत ही दलाल घूमते थे। सफेद कुर्ता पायजामा पहना, घर में एक बीघा जमीन नहीं। बस एक पार्टी पकड़ी और पांच हजार ले लेते। पूरे दिन दलाली करते। यहीं सब देख कर मैं पुलिस में आया कि इसको सुधारना है। एसएसपी ने किया लाइन हाजिर
इंस्पेक्टर का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसएसपी आशीष तिवारी ने इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि इसको लेकर इंस्पेक्टर का कहना है कि वीडियो का कुछ अंश वायरल किया गया, जबकि पूरा वीडियो सुना जाए तो साफ हो जाएगा कि मेरी मंशा किसी धर्म पर सवाल उठाने की नहीं थी। नरेंद्र कुमार शर्मा ने लगभग चार महीने से देवबंद कोतवाली में तैनात हैं। उनकी सीधी संवाद शैली और निष्पक्ष कार्यप्रणाली की शहर में सराहना की जाती रही है। बजरंग दल देवबंद के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की और वीडियो में छेड़छाड़ करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। ——————- ये खबर भी पढ़ें…. फांसी की सजा वाला यूपी का कैदी चंडीगढ़ से फरार:5 साल की बच्ची को किडनैप किया, चिल्लाने गला घोंटा, फिर डेडबॉडी से रेप किया था चंडीगढ़ के अस्पताल से फांसी की सजा काट रहा यूपी के फतेहपुर का कैदी पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया। कैदी ने पुलिसकर्मी के हाथ से हथकड़ी भी छीन ली। फिर उसे निकालकर वहीं फेंक दिया। मामले में अब पंजाब पुलिस के साथ चंडीगढ़ पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर…