यूपी पुलिस का बैड कॉप नकली कफ सिरप का किंगपिन?:बाहुबली का खास, STF के सामने उगले राज, VIDEO में देखिए करोड़ों का खेल

यूपी में नकली कफ सिरप तस्करी मामले में यूपी पुलिस का बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह मंगलवार को लखनऊ से दबोचा गया। वह कोर्ट में सरेंडर करने वाला था। STF की गिरफ्त में आने के बाद आलोक सिंह ने कई अहम जानकारी दी है। उसके झारखंड, पश्चिम बंगाल से भी कनेक्शन जुड़े हैं। वह हाल ही में जौनपुरी के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह के लखनऊ स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भी पहुंचा था। VIDEO में देखिए कोडीनयुक्त फैंसिडिल सिरप का काला कारोबार और क्या-क्या खुलासा हुआ…