गाजियाबाद में एक महिला का गालियां देते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो में महिला के साथ वर्दी में दो दरोगा भी हैं। महिला और दोनों दरोगा दूसरे के घर के सामने खड़ी करके शराब पी रहे थे। जब लोगों ने इसका विरोध किया तो महिला ने गालियां देनी शुरू कर दी। वीडियो में महिला बोल रही है कि मैं जाट की बेटी हैं। पूरा गाजियाबाद मेरा है। खड़े-खड़े 50 थार खरीद दूंगी। बुला चल किसको बुलाता है। बुला ना.. तेरे परिवार में वकील हैं तो मैं खुद भी वकील हूं। वहां खड़े लोग महिला और दरोगा की वीडियो बना लेते हैं। दरोगा वर्दी पहने चुपचाप पूरा तमाशा देखते रहते हैं। आखिर में दरोगा महिला के कंधे पर हाथ रखकर गाड़ी में बैठने के लिए कहता है। बताया जा रहा है कि महिला फ्रॉड के एक केस में आरोपी भी है। पूरा मामला मोदीनगर थाना क्षेत्र में 21 दिसंबर की रात का है। जिसका वीडियो अब सामने आया है। अब जानिए पूरा मामला… घर के सामने गाड़ी खड़ी करके महिला और दो दरोगा शराब पी रहे थे मोदीनगर थाना क्षेत्र के बुदाना के रहने वाले अभिषेक नेहरा 21 दिसंबर की रात को निवाड़ी रोड पर अपने आवास पर पहुंचे। अभिषेक ने बताया कि जब मैं पहुंचा तो गेट के सामने रैम्प पर वरना कार और CURVV दो कार खड़ी थी। अभिषेक नेहरा ने कहा- एक गाड़ी में मुंद्रेश नाम की महिला, 2 दरोगा बैठकर शराब पी रहे थे। वहीं, दूसरी गाड़ी में कुछ और लोग थे। मकान में अंदर जाने का रास्ता नहीं था, इसलिए मैंने गाड़ी हटाने के लिए कहा। इस वह भड़क गए। दरोगा जितेंद्र राघव वर्दी का रौब दिखाते हुए मुझे गालियां देने लगे। कहा कि मैं निवाड़ी थाने में दराेगा हूं। ज्यादा बोला तो तुझे उठाकर थाने में डाल दूंगा। वहीं, महिला मुंद्रेश ने गालियां देनी शुरू कर दीं। वे तीनों कार से बाहर निकलकर आ गए। महिला ने गंदी-गंदी गालियां और अंजाम भुगतने की धमकी दी। महिला ने क्या कहा- पढ़िए…. महिला ने कहा- यह रोड तेरे बाप की नहीं है। तेरी रोड नहीं है। बुला चल एसएचओ को बुला, चल बुला किसको बुलाता है। मैं खड़ी हूं यहां। मैं जाट हूं। रोड पर हम खड़े तुम कैसे रोक सकते हो। संविधान मत सिखा मुझे मैं खुद वकील हूं। इस पर युवक कहता है कि मेरे घर पर भी वकील हैं। महिला कहती है तेरे घर पर वकील होंगे तेरे फूफा। मैं खुद वकील हूं। मैं खूब बदतमीजी करूंगी…तुझे जो करना है कर ले। महिला तेज आवाज में चिल्लाते हुए कहा कि मैं जाट की लड़की हूं। मैं जाट हूं। पैसों से तेरे से 10 गुना ज्यादा हूं। खड़े-खड़े 50 थार खरीद दूंगी। मैं बिना वर्दी के तुझे ऐलान कर रही हूं, तू आज जाट से उलझ रहा है। टोटल गाजियाबाद में हमारी मार्केट है। राजनगर एक्सटेंशन भी हमारा है। इसके बाद फिर गालियां दीं। आखिर में महिला दरोगा को महिला कार में बिठाता है और वहां से चला जाता है। महिला ने दूसरे थाने में दर्ज करा दिया केस बवाल के बाद महिला और दोनों दरोगा निवाड़ी थाने पहुंचे। यहां महिला ने अभिषेक नेहरा और शुभम के खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया। महिला मुंद्रेश ने आरोप लगाते हुए कहा- मैं रात में जन्मदिन पार्टी से जा रही थी। एक सफेद रंग की गाड़ी में दो युवक थे। निवाड़ी रोड पर हमारी गाड़ी रुकवाकर जबरन उतारने का प्रयास किया। जिससे मैं काफी डर गई, मेरी बेटी थी साथ में थीं। इसलिए मेरी रिपोर्ट दर्ज करें। पुलिस ने अभिषेक नेहरा और शुभम के खिलाफ धारा 74, 78,131, 126, 352 के तहत केस भी दर्ज कर लिया। वहीं, इसके बाद अभिषेक ने 22 दिसंबर को एसीपी मोदीनगर से शिकायत की। अभिषेक का कहना है कि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। फ्रॉड के केस में आरोपी है महिला महिला मुंद्रेश और उसके पति अमित सिरोही के खिलाफ 18 दिसंबर 2025 को केस दर्ज हुआ था। जिसमें धोखाधड़ी, चेक बाउंस, मारपीट से जुड़ा मामला है। मुंद्रेश मोदीनगर के सौंदा रोड की रहने वाली है। ———————- ये भी पढ़ें- थार से आए, व्यापारी पर गोलियां बरसाईं, VIDEO:गाजियाबाद में कार में लगी 3 बुलेट; फोन पर बोला था- आज मुक्त कर देंगे गाजियाबाद में थार सवार बदमाशों ने बलेनो सवार मोबाइल व्यापारी पर 3 राउंड फायरिंग की। शनिवार दोपहर सड़क पर लाल रंग की बलेनो खड़ी थी। तभी ब्लैक कलर की थार आकर उसके बगल में रुकी। अचानक थार चला रहे युवक ने पिस्टल निकाली और व्यापारी पर फायरिंग करने लगा। पढ़ें पूरी खबर…