माघ मेले के पहले आखिर नाराज क्यों हैं साधु-संत:प्रयागराज में संत बोले- जमीन के लिए पैसे मांगे जा रहे, लात मारकर भगाया जा रहा
प्रयागराज में 3 जनवरी से माघ मेला शुरू हो रहा है। मेला करीब 800 हेक्टेयर जमीन पर बसेगा। मेला शुरू होने से पहले साधु-संत व विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोग नाराज हैं। वजह, माघ मेले में जमीन और सुविधा न मिलना है। यही कारण है कि 20 दिनों से मेला प्राधिकरण में हंगामा हो रहा […]