नोएडा में महिला आयोग के सामने निक्की की मां-बहन बेहोश:बहन को अस्पताल ले जाया गया; बोलीं- हत्यारों को जल्द दिलाएंगे सजा
नोएडा में 21 अगस्त को जिंदा जलकर मरी निक्की के घर राज्य महिला आयोग की सदस्य पहुंचीं। डॉ. मीनाक्षी भराला ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान निक्की की मां संजू बार-बार रोते हुए बेहोश हो जा रही थीं। जब डॉ. मीनाक्षी ने निक्की की बहन कंचन से बात करने की कोशिश की, तो […]