लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (HRF) के काउंटर पर दवा और सर्जिकल सामान की संख्या में इजाफा किया जा रहा है। सस्ती दर की इस दवा की दुकान में अब साढ़े तीन हजार प्रकार की दवाएं और सर्जिकल सामान उपलब्ध रहेंगे। KGMU में रोजाना 6 से 7 हजार मरीजों की OPD रहती है। सभी मरीजों को सस्ती दर पर दवाओं का लाभ देने के लिए HRF की व्यवस्था की गई है। इसमें दवाएं कंपनियों से सीधे खरीदी जाती हैं। इससे KGMU बेहद कम कीमत पर दवाएं मरीजों को दे पाता है। कई दवाएं तो बाजार से 70 परसेंट तक कम कीमत पर उपलब्ध हो जाती हैं। मौजूदा समय कुल 17 काउंटर KGMU में इस समय HRF के 17 काउंटर हैं। इनमें करीब 2000 प्रकार की दवा व सर्जिकल सामान मौजूद हैं। इसके बावजूद काफी मरीजों को बिना दवा के वापस जाना पड़ता है। कई बार डॉक्टरों को ऐसी दवाएं लिखनी पड़ती हैं, जो यहां उपलब्ध नहीं रहतीं। ऐसे में मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ती है। मरीजों की सहूलियतों के लिए KGMU प्रशासन अब करीब 1500 प्रकार की दवा व सर्जिकल सामान यहां बढ़ाएगा। इससे HRF के पास 3500 प्रकार की दवा व सर्जिकल सामान हो जाएंगे। इसमें एंटीबायोटिक, इम्यूनिटी, पेट, सर्जरी, हड्डी, दिल, महिला आदि के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा व इंजेक्शन शामिल हैं। इनकी टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत KGMU मीडिया सेल के फैकल्टी इंचार्ज प्रो. केके सिंह ने बताया कि मरीजों की सहूलियतों के लिए लगातार दवाओं की संख्या में वृद्धि की जा रही है। मरीजों को यहां सस्ती दर पर दवाएं और सर्जिकल सामान उपलब्ध होंगे।