अखिलेश दुबे के कब्जे की जमीन पर चला बुलडोजर:कानपुर में पार्क और बाउंड्री तोड़ी गई, मोहल्लेवालों की पुलिस से झड़प

कानपुर में अखिलेश दुबे के कब्जे वाली करीब 500 करोड़ की जमीन खाली को खाली करा दिया गया। इसके लिए KDA की टीम मंगलवार दोपहर 2 बजे साकेत नगर पहुंची। पार्क के चारों छोर से 5 बुलडोजर बाउंड्री तोड़कर अंदर घुसे। करीब एक घंटे तक चले अभियान में बुलडोजरों ने बाउंड्री, पार्क के अंदर बने फुटपाथ को तोड़ा। साथ ही पेड़ भी काटे। इस दौरान पुलिस-पीएसी फोर्स मौजूद रहा। पूरी कार्रवाई करीब 1 घंटे तक चली। हालांकि, KDA का अभियान रोकने के लिए कुछ महिलाओं ने विरोध किया। लेकिन, उन्हें महिला पुलिसकर्मियों ने समझाकर शांत करा दिया। मामला किदवई नगर थाना क्षेत्र का है। जानिए क्या है पूरा मामला
साकेत नगर में भूखंड संख्या- 70 में स्कूल बनाने के लिए KDA ने जमीन को जवाहर विद्या समिति को सौंपा था। बाद में अखिलेश दुबे ने अन्य लोगों की मदद से जमीन को पार्क का रूप देकर कब्जा कर लिया। इसके बाद से लगातार समिति कोर्ट की मदद से जमीन को वापस पाने के लिए लड़ाई लड़ रही थी। साल-2024 में सुप्रीम कोर्ट ने KDA को जमीन कब्जामुक्त कराकर आवंटी को सौंपने का निर्देश दिया था। इसके बाद KDA की टीम भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची थी। लेकिन, महिलाएं बुलडोजर के आगे आ गई थीं। भारी विरोध के बाद टीम वापस लौट गई थी। वहीं, अखिलेश दुबे के जेल जाने के बाद अधिकारी एक बार फिर हरकत में आए। मंगलवार को केडीए के अधिकारी, किदवई नगर सहित 6 थानों की फोर्स, 2 प्लाटून पीएसी, 5 बुलडोजरों के साथ कब्जा ध्वस्त करने पहुंचे। किदवई नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि KDA की मांग पर फोर्स उपलब्ध कराई गई थी। जमीन को कब्जामुक्त करा दिया गया है। 2 तस्वीरें देखिए… अखिलेश दुबे के जमीन पर कब्जे से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए