यूपी में 4 दिन से बारिश का दौर लगातार जारी है। आज बुधवार को 30 जिलों में बारिश का अलर्ट है। प्रदेश में नदी नाले उफान पर हैं, 22 जिलों में बाढ़ है। प्रयागराज और वाराणसी में एक बार फिर गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। वाराणसी में 84 घाटों का आपसी संपर्क टूट गया है। प्रयागराज में गंगा और यमुना पिछले दो महीने में चौथी बार उफान पर हैं। यहां 62 मोहल्ले और 255 गांवों की तीन लाख से ज्यादा की आबादी पर फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। बीते 48 घंटे में गंगा का दो मीटर तो यमुना का जलस्तर तीन मीटर से ज्यादा बढ़ गया है। गंगा का जलस्तर 80.82 मीटर तो यमुना का जलस्तर 82.85 मीटर रिकॉर्ड किया गया। गंगा किनारे के 12 मुहल्लों में पानी घुस गया है। 450 से अधिक घर डूब चुके हैं। मंगलवार को प्रदेश के 64 जिलों में 6.8 मिमी बारिश हुई। ये मौसम विभाग के औसत अनुमान 8.1 मिमी 16% कम है। वहीं, इस मानसून सीजन में अब तक की बात करें तो औसत अनुमान के बराबर 562.8 मिमी बारिश हुई।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- यूपी में 27 अगस्त से विभिन्न इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है। कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। आज किन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए 24 घंटे में 16% कम बारिश
मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 6.8 मिमी बारिश हुई, ये मौसम विभाग के औसत अनुमान 8.1 मिमी से 16% कम है। अब तक की बात करें तो प्रदेश में 562.8 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने इतनी ही बारिश का अब तक अनुमान जताया था। ऐसे में प्रदेश में अब तक कोटे के बराबर बारिश हो चुकी है।
यूपी के इन 22 जिलों में बाढ़
यूपी के 22 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। इनमें वाराणसी, प्रयागराज, औरैया, बहराइच, बांदा, मिर्जापुर, कानपुर देहात, चंदौली, फतेहपुर, कानपुर नगर, बाराबंकी, बदायूं, फर्रुखाबाद, गोंडा, हरदोई, कासगंज, लखीमपुर खीरी, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर और उन्नाव शामिल हैं। UP में बारिश से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए….
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- यूपी में 27 अगस्त से विभिन्न इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है। कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। आज किन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए 24 घंटे में 16% कम बारिश
मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 6.8 मिमी बारिश हुई, ये मौसम विभाग के औसत अनुमान 8.1 मिमी से 16% कम है। अब तक की बात करें तो प्रदेश में 562.8 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने इतनी ही बारिश का अब तक अनुमान जताया था। ऐसे में प्रदेश में अब तक कोटे के बराबर बारिश हो चुकी है।
यूपी के इन 22 जिलों में बाढ़
यूपी के 22 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। इनमें वाराणसी, प्रयागराज, औरैया, बहराइच, बांदा, मिर्जापुर, कानपुर देहात, चंदौली, फतेहपुर, कानपुर नगर, बाराबंकी, बदायूं, फर्रुखाबाद, गोंडा, हरदोई, कासगंज, लखीमपुर खीरी, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर और उन्नाव शामिल हैं। UP में बारिश से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए….