काला चश्मा, कलफदार सफेद कुर्ता, वही पुराना आजम का अंदाज:242 km शक्ति प्रदर्शन; VIDEO में सीतापुर जेल से रामपुर का सफर

सपा के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की रिहाई हो गई है। आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से बाहर आए तो सपा समर्थकों और बेटे अदीब ने उनका स्‍वागत किया। आजम खान जब सीतापुर जेल से बाहर निकले, तो उनका वही पुरा अंदाज देखने को मिला। वह काला चश्‍मा और सफेद कुर्ता पहन सीतापुर जेल से बाहर निकले। उन्हें देख समर्थकों में जोश भर गया। वे अक्टूबर 2023 से सीतापुर जेल में बंद थे। VIDEO में देखिए सीतापुर जेल से रिहाई और रामपुर तक का सफर…