बिजनौर में हाईवे पर बेकाबू क्रेटा पीछे से डंपर में घुस गई। कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें दो दोस्त, मौलाना और बुजुर्ग शामिल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 14 फीट की कार 10 फीट रह गई। कार सवार जलसे से लौट रहे थे। हादसा रविवार रात साढ़े 11 बजे हरिद्वार रोड पर नांगल थाना क्षेत्र में हुआ। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। देखा तो कार में चारों बुरी तरह फंसे थे। आनन-फानन में पुलिस बुलाई। पुलिस ने डंपर में फंसी कार को खींचा और दरवाजे काटकर शवों को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक, कार के एयरबैग नहीं खुले थे। सिर और चेहरे में चोट लगने की वजह से चारों की जान चली गई। हादसे की 2 तस्वीरें देखिए- जानिए पूरा मामला एहतेशाम और सलाउद्दीन दोस्त थे
मरने वाले एहतेशाम और सलाउद्दीन दोस्त थे। एक साथ ही पढ़ाई कर रहे थे। कारी इकबाल क्षेत्र के मशहूर आलिम (इस्लामी विद्वान) थे। नांगल थाना प्रभारी सत्येंद्र मलिक ने बताया- शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। —————————————————- ये खबर भी पढ़ेंः- संभल में रेपिस्ट को हाथ-पैर बांधकर पीटा, VIDEO:जमीन पर गिराकर लात-घूसे मारे, खिड़की तोड़कर महिला के घर में घुसा था संभल में घर में घुसकर एक महिला के साथ युवक ने रेप किया। विरोध करने पर उसका मुंह दबा दिया। जान से मारने की धमकी दी। शोर होने पर घरवाले मौके पर पहुंच गए। उन लोगों ने युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की और लात-घूसे मारे। फिर उसे छोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर…
मरने वाले एहतेशाम और सलाउद्दीन दोस्त थे। एक साथ ही पढ़ाई कर रहे थे। कारी इकबाल क्षेत्र के मशहूर आलिम (इस्लामी विद्वान) थे। नांगल थाना प्रभारी सत्येंद्र मलिक ने बताया- शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। —————————————————- ये खबर भी पढ़ेंः- संभल में रेपिस्ट को हाथ-पैर बांधकर पीटा, VIDEO:जमीन पर गिराकर लात-घूसे मारे, खिड़की तोड़कर महिला के घर में घुसा था संभल में घर में घुसकर एक महिला के साथ युवक ने रेप किया। विरोध करने पर उसका मुंह दबा दिया। जान से मारने की धमकी दी। शोर होने पर घरवाले मौके पर पहुंच गए। उन लोगों ने युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की और लात-घूसे मारे। फिर उसे छोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर…