भाजपा नेत्री के बेटे के 130 अश्लील वीडियो वायरल:मैनपुरी में पत्नी ने कहा-महिला से अवैध संबंध; अखिलेश बोले-भाजपा नेताओं के कांड खुल रहे

मैनपुरी में भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष के बेटे के करीब 130 वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें वह एक महिला के साथ अश्लील हरकतें करता दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद युवक की पत्नी ने थाने में शिकायत की है। उसने बताया- मेरे पति का एक महिला के साथ अवैध संबंध है। वो उसके साथ अश्लील हरकतें करते हैं। वीडियो बनाकर मुझे दिखाते हैं। कहते हैं कि तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगी। मेरी मां भाजपा की बड़ी नेता हैं। शादी के बाद से ही मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। महिला नेता के बेटे के जो वीडियो सामने आए हैं, वो शहर के विभिन्न होटल और रेस्टोरेंट में बनाए गए हैं। वीडियो में दिख रही महिला भी शहर की रहने वाली है, जिसने अपने पति को छोड़ दिया है। घटना के बाद महिला नेता का फोन बंद है। इस मामले पर अखिलेश ने X पर पोस्ट किया। लिखा- भाजपाई नेताओं और उनके परिजनों के कुकृत्यों के सिलसिलेवार खुलासों की कड़ी में मैनपुरी से ‘130 वीडियो’ का महाभंडाफोड़, भाजपाइयों के कुख्यात कर्नाटक कांड से टक्कर लेता दिख रहा है। पत्नी से पिछले चार सालों से चल रहा विवाद
युवक का उसकी पत्नी से पिछले 4 सालों से विवाद चल रहा है। कुछ समय पहले पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस को बुलाना पड़ा। लेकिन राजनीतिक प्रभाव के कारण मामला दब गया। सूत्रों के अनुसार, युवक अपनी प्रेमिका के साथ बनाए वीडियो दिखाकर पत्नी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। इतनी बड़ी संख्या में वीडियो के एक साथ वायरल होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो किसने और कैसे वायरल किए। अब पढ़िए युवक की पत्नी ने क्या कहा… 2021 में हुई थी शादी
युवक की पत्नी ने कहा- मेरी शादी 30 नवंबर 2021 को मैनपुरी के बीएम गार्डन में संपन्न हुई थी। ससुराल करहल रोड पर है। मेरे ससुराल पक्ष के लोग मिलकर मेरे साथ मारपीट करते हैं। मुझे प्रताड़ित किया जाता है। 15-20 दिन से मुझे ढंग से खाना नहीं दिया गया। ससुराल वाले जब कहीं बाहर जाते हैं, तो घर का ताला लगा कर जाते हैं और मुझे कमरे में बंद कर जाते हैं। मेरे ससुराल पक्ष के लोग एसी में सोते हैं और मुझे ऊपर वाले कमरे में जमीन पर सुलाया जाता है। मुझे दहेज को लेकर ताना मारते हैं। कहते हैं कि तेरे घर से कुछ भी नहीं मिला है, इसलिए मुझे घर का कोई सामान इस्तेमाल नहीं करने देंगे। 2 साल से किया जा रहा प्रताड़ित
पत्नी ने कहा- दो ढाई सालों से मुझे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। मैं इसलिए चुप थी कि कभी तो सभी लोग मुझे समझेंगे। अब तो हालत बहुत ही खराब हो गए हैं। मेरे पति का दूसरी महिला के साथ चक्कर चलता है, जबकि शादी से पहले मुझे इस बारे में नहीं बताया गया था। अफेयर वाली महिला के साथ गंदे-गंदे वीडियो
पति के बारे में ससुराल वालों से जब कहती हूं, तो वो लोग कहते हैं कि तुम उसका कुछ नहीं उखाड़ पाओगी। पति कहता है कि मैं महिला के साथ अफेयर करूंगा। उसके साथ रहूंगा, तुम मेरा कुछ भी नहीं कर पाओगी। मेरे पति अपने और महिला के गंदे-गंदे वीडियो मुझे दिखाते हैं। कहते हैं- मेरी मां जिला अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, चेयरमैन, जैसे बड़े-बड़े नेताओं के साथ उठती बैठती है। तू और तेरे घर वाले बिक जाएंगे। सड़क पर आ जाएंगे, लेकिन मेरा कुछ नहीं कर पाएंगे। मेरी सास ने मुझको खूब मारा
कुछ दिन पहले मेरी ननद मेरा हाथ पकड़ कर जीने से खींचकर छत पर ले गई। वहां मेरी सास ने मुझे खूब मारा। मेरा पति और ससुर कह रहा था कि मार साली को, इसके घर वाले आएंगे तो क्या कर लेंगे। मेरे शरीर में जो चोटों के निशान हैं, वो ससुराल की प्रताड़ना है। पढ़िए अखिलेश यादव का पोस्ट… अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट किया- भाजपाई नेताओं और उनके परिजनों के कुकृत्यों के सिलसिलेवार खुलासों की कड़ी में मैनपुरी से ‘130 वीडियो’ का महाभंडाफोड़, भाजपाइयों के कुख्यात कर्नाटक कांड से टक्कर लेता दिख रहा है। ये खुलासा तो मैनपुरी के भाजपाइयों के घर से ही हुआ है। इसलिए इसका आरोप भाजपा की आईटी सेल विपक्ष पर भी नहीं डाल सकती। यही हाल रहा तो महिलाएं भाजपाइयों के सायों से भी चार हाथ दूर हटकर चलने लगेंगी। भाजपा की महिला विंग में सन्नाटा छा जाएगा। कोई भी महिला अपने मान-सम्मान की परवाह करते हुए भाजपा से दूर ही रहेगी और उनके परिवारवाले भी उनको भाजपाइयों से दूर ही रखेंगे। अब जनता को समझ आया कि भाजपा जब अपने को ‘पार्टी विद ए डिफ़रेंस’ कहती है, तो वो किस मामले में ‘डिफ़रेंट’ है। इस क्षेत्र में भाजपा का न कोई मुक़ाबला है और न ही इस मामले में कोई भाजपाइयों से मुक़ाबला करना चाहेगा। इस क्षेत्र की महारत और काबिलियत भाजपा को ही मुबारक। अब पढ़िए राजनीतिक पार्टियों ने क्या कहा… भाजपा संगठन ने साधी चुप्पी
भाजपा संगठन ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। विपक्षी दल सपा, बसपा और कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। उनका आरोप है कि पुलिस और प्रशासन सत्ता के दबाव में कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वीडियो में दिख रही महिला ने दर्ज कराई शिकायत
महिला थाना प्रभारी हेमलता ने बताया- पत्नी की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। जो वीडियो वायरल हुए हैं, उसमें जो महिला दिखाई दे रही है। उसने साइबर क्राइम में वीडियो वायरल करने के मामले में अलग शिकायत दर्ज कराई है। ——————— ये खबर भी पढ़ें…
मोदी कानपुर में पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार से मिले:मृतक की पत्नी के आंसू देखकर भावुक हुए, पिता से बोले-ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर पहुंचे। उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से 8 मिनट मुलाकात की। चकेरी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के सामने शुभम की पत्नी ऐशन्या, पिता संजय, मां सीमा भावुक हो गईं। सभी ने रोते हुए हाथ जोड़े। कहा, हमारे बेटे की मौत जाया न होने पाए। पढ़ें पूरी खबर…