यूपी में मौसम ने फिर करवट ली है। लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी समेत 10 शहरों में जोरदार बारिश हुई। अयोध्या में 3 घंटे की बारिश से सड़कें तालाब बन गईं। इस दौरान 100 से अधिक घरों में पानी घुस गया। अयोध्या एयरपोर्ट की छत टपक रही। पूर्वांचल के ज्यादातर जिलों में बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने 35 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। सहारनपुर के खुड़ाना अंडरपास में 2 फीट तक पानी भर गया। रविवार देर रात पानी और दलदल में फंसकर एक कार बीच में बंद हो गई। पुलिस ने वैन में रस्सी बांधकर कार को बाहर निकाला। उन्नाव में गंगा किनारे 80 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। सड़कों पर नाव चल रही है। 100 से ज्यादा परिवार बेघर हो गए हैं। लोग तंबुओं और किराए के मकानों में रह रहे हैं। आगरा में यमुना का जलस्तर 14 दिन बाद डेंजर लेवल से नीचे आया। वाटर वर्क्स पर नदी का जलस्तर 494.9 फीट दर्ज हुआ, जबकि डेंजर लेवल 495 फीट है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 0.5 मिमी बारिश दर्ज हुई। यह मौसम विभाग के औसत अनुमान 6.4 मिमी से 93% कम है। विभाग का अनुमान है कि अगले सप्ताह पूर्वी यूपी में अच्छी बारिश हो सकती है। तस्वीरें देखिए- आज किन जिलों में बारिश हो सकती है, जानिए
अब तक 5% कम बारिश हुई
रविवार शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे में 0.5 मिमी बारिश हुई। ये मौसम विभाग के औसत अनुमान 6.4 मिमी से 93% कम है। वहीं अब तक की बात करें तो 654.7 मिमी हो चुकी है, जबकि अनुमान 685.7 मिमी बारिश का था। ऐसे में इस मानसून सीजन 5% कम बारिश रिकॉर्ड हुई है। प्रदेश में बाढ़-बारिश से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए…
अब तक 5% कम बारिश हुई
रविवार शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे में 0.5 मिमी बारिश हुई। ये मौसम विभाग के औसत अनुमान 6.4 मिमी से 93% कम है। वहीं अब तक की बात करें तो 654.7 मिमी हो चुकी है, जबकि अनुमान 685.7 मिमी बारिश का था। ऐसे में इस मानसून सीजन 5% कम बारिश रिकॉर्ड हुई है। प्रदेश में बाढ़-बारिश से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए…