सीएम योगी यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर को देखने लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंचे। उन्होंने राजभर से पूछा- अब स्वास्थ्य कैसा है। योगी ने डॉक्टरों से भी उनकी बीमारी के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सीएम के साथ मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे। डॉक्टरों ने बताया कि राजभर को माइनर अटैक आया था। अब उनकी हालत स्थिर है। सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर की तबीयत रविवार को अचानक बिगड़ गई थी। सीने में दर्द की शिकायत के बाद परिवार वाले उन्हें मेदांता हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें भर्ती कर किया था। डॉक्टरों के मुताबिक, ओपी राजभर को माइनर ब्रेन स्ट्रोक आया था। समय रहते इलाज मिलने से उनकी हालत अब नियंत्रण में है। उन्हें 24 घंटे निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि मंत्री राजभर को जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। खबर अपडेट की जा रही है…