पीईटी-2025 एग्जाम की ANSWER KEY जारी:100 सवालों के सही जवाब UPPSC ने जारी किए, जो क्वालिफाई होंगे, वो 3 साल तक एग्जाम दे सकेंगे

यूपी में 6 सितंबर को यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) पीईटी-2025 परीक्षा हुई। 6,32,999 अभ्यर्थी इस परीक्षा में रजिस्ट्रर्ड थे, मगर उपस्थिति 75.97% रही। 1.52 लाख परीक्षार्थियों ने एग्जाम छोड़ दिया। परीक्षा के 4 दिन बाद UPPSC ने 100 सवालों के सही जवाब की ANSWER KEY जारी की है। पढ़िए- पहली पाली की प्रश्नपत्र का सही जवाब- ####